Sunday, February 16, 2014

यादें.........

उसकी खुशी के लिये, बहुत दूर चले आये उससे भी
और लोग कहते है आज, हमें प्रेम करना नहीं आया 

किसी की याद में जलना प्रेम नहीं शायद
उन यादों को दिल में बसाये रखना प्रेम है 

जो हमारे दिल को अज़ीज हो, तनहा छोड़ जायें गर
जब यादें भूला बेगाने बन जाये वो, तकलीफ़ होती है

उनकी यादें दिल में बसी हो, तनहा जिंदगी हो
वो अनजान बन राहें बदल ले, तकलीफ होती है 

झूठे है वे लोग, जो कहते है यादें तन्हाई में सहारा है
मै कहता हूँ ,वे यादें ही तो है जो हमें तनहा करती है...